भद्रपुर,13 दिसंबर। विशेषतः सीमा विवाद को लेकर नेपाल भारत संबंध लगभग 1 साल लगभग तिक्ततापूर्ण रहा , जो भारत की ओर से हाल ही में संपन्न उच्च स्तरीय भ्रमण के बाद खत्म हो चुका है l

भारतीय गुप्तचर संस्था के प्रमुख सामंत कुमार गोयल ,भारतीय सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवाणे और विदेश सचिव हर्षा वर्धन श्रींगला को नेपाल भ्रमण से दो देशों के बीच आपसी संबंधों में पुनः सुधार आने लगी है।ऐसे ही पृष्ठभूमि में राजनीति वृत्त में चर्चा होने लगी है कि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली भारत भ्रमण में जाने की तैयारी में है।

समाचार श्रोत का कहना है कि प्रधानमंत्री की चाहत के अनुसार ही भ्रमण के लिए दोनों देश के अधिकारी बीच चर्चा होने लगी है ।

प्रधानमंत्री निकट स्रोत के अनुसार लिंम्पियाधूरा -कालापानी सहित सीमा संबंधी जो समस्या है उसका राजनीतिक समाधान चाहते हैं ।प्रधानमंत्री ओली इसके लिए प्रधानमंत्री भारत भ्रमण में जाना चाहते हैं । कहा गया है कि इसके लिए प्रारंभिक चरण की विचार-विमर्श हो रही है।

स्मरणीय है कि दिसंबर में ही नेपाल भारत परराष्ट्र मंत्री स्तरीय बैठक होने जा रहा है। बैठक में सहभागिता के लिए परराष्ट्र मंत्री प्रदीप ज्ञवाली दिल्ली जा रहे हैं ।कहा गया है कि मंत्री ज्ञवाली वापस होने के बाद प्रधानमंत्री ओली भारत भ्रमण में जाने की संभावना है ।

याे खबर पढेर तपाईलाई कस्ताे महसुस भयाे?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

तपाईको प्रतिक्रिया

सम्बन्धित समाचार