देवेंद्र किशोर ढुंगाना , 23 दिसंबर- काठमांडू में जारी सियासी गतिरोध के बीच नेपाल में चीन की राजदूत होउ यांकी ने मंगलवार को राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी से मुलाकात की ।
दोनों के बीच लगभग 1 घंटे तक बातचीत चली ,मंगलवार को राष्ट्रपति के साथ चीनी राजदूत से बातचीत के लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
मगर काठमांडू के राजनीति गलियों में इस तरह की अटकलें जोरों पर थी कि नेपाली राष्ट्रपति और चीनी राजदूत के बीच मंगलवार की बैठक कोरोना के टिको की आपूर्ति पर चर्चा करने के लिए थी ।हालांकि मुलाकात के बीच बातचीत के इस वर्जन की संदेह की नजर से देखा जा रहा है ।
विदेश मामलों के जानकार को नहीं लगता कि चीनी राजदूत कोविड-19 के टिको कि आपूर्ति पर बैठक के लिए गई थी।
याे खबर पढेर तपाईलाई कस्ताे महसुस भयाे?
+1
+1
+1
+1
+1
+1