हल्दीबारी संवाददाता , 23 दिसंबर । गृहमंत्री राम बहादुर थापा बादल ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मुलाकात की ।
गृहमंत्री थापा ने बुधवार दोपहर प्रधानमंत्री ओली से बालुवाटर में मुलाकात की ।सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी में दो समूहों के बीच थापा तटस्थ है ।
मंगलवार को नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी के चेयरमैन पुष्प कमल दाहाल प्रचंड ने थापा से पुलचक में मंत्री के क्वार्टर में मुलाकात की ।कहा जाता है कि प्रचंड ने थापा पर उनका पक्ष लेने का दबाव बनाया
याे खबर पढेर तपाईलाई कस्ताे महसुस भयाे?
+1
+1
+1
+1
+1
+1