चन्द्रगढी4 जनवरी। नेपाल पुलिस ने 50 राउंड गोली के साथ काठमांडू स्थित अंतरराष्ट्रीय विमान स्थल से मां और बेटा को गिरफ्तार किया है ।
प्राप्त सूचना के अनुसार श्री एयरलाइंस मार्फत काठमांडू से झापा जिला के भद्रपुर की ओर जा रहे बद्री हंग राई और मुना देबी राई को गिरफ्तार किया है।पुलिस का कहना है कि यह दोनों रिश्ते से मां और बेटा है ।
पुलिस का कहना है कि चेकजांच के दौरान पिस्तौल में प्रयोग होने वाली 50 राउंड गोली के साथ उन दोनों को गिरफ्तार किया है।
यह भी जानकारी मिली है कि मुना देवी के पति अवकाश प्राप्त नेपाल पुलिस के कर्मचारी सब इंस्पेक्टर है। पुलिस का कहना है कि घटना के संबंध में आवश्यक अनुसंधान जारी है।
याे खबर पढेर तपाईलाई कस्ताे महसुस भयाे?
+1
+1
+1
+1
+1
+1