चन्द्रगढी। सीपीएन (माओवादी केंद्र )से आबध्द अखिल नेपाल महिला संघ (क्रांतिकारी) के राष्ट्रीय भेला तथा विस्तारित बैठक काठमांडू में संपन्न हुआ है। काठमांडू बौद्धस्थित यांग्रीमा हिल सिटी प्रालि, होटल में संपन्न हुआ उक्त भेला में देश भर से महिलाओं का व्यापक उपस्थिति रहा है ।

संपन्न राष्ट्रीय भेला तथा विस्तारित बैठक ने धन कुमारी मगर की अध्यक्षता में 51 सदस्यीय केंद्रीय समिति चयन किया गया है ।नवगठित केंद्रीय समिति के उपाध्यक्ष में मिना चंद, कृष्णा कुमारी नेपाल ,दुर्गा अधिकारी ,महासचिव में स्मृति रिजाल (झापा) ,सचिब में बिंदु कार्की और सुनीता दुलाल अन्य केंद्रीय सदस्यों में सुमी धिमाल, दीपा कुमारी मगर, रश्मि कार्की, लक्ष्मी धामी, बिना गौतामे, प्रविता वाईबा, सीता बंजारा ,उत्तर कुमारी लामा ,आशा श्रेष्ठ, सबीना चालीसे, संम्झना विश्वकर्मा, अस्मिता लामा ,मन माया मगर ,रेवती थापा मगर ,मीना कुमारी बटाला पुन तथा सरु लावती लगायत रहा है ।

विस्तारित बैठक के प्रमुख अतिथि सीपीएन (माओवादी केंद्र) के वरिष्ठ नेता तिलक थापा मगर ने भेला का संबोधन करते हुए कहा है कि वैज्ञानिक समाजवाद प्राप्त नहीं होने तक एवं वर्गीय मुक्त नहीं होने तक महिला मुक्ति संभव नहीं है। इसके लिए महिला हक अधिकार प्राप्ति के लिए दश वर्ष के जनयुध्द और ऐतिहासिक जन आंदोलन से प्राप्त उपलब्धियों का रक्षा करते हुए क्रांति के बांकी कार्यभार पूरा करने के खातिर सशक्त रूप से आगे बढ़ना आवश्यक है।

उन्होंने कहा है कि बर्गीय, जातीय ,महिला दलित सभी के मुक्ति के लिए समाजवादी आंदोलन में संगठित होना चाहिए।

याे खबर पढेर तपाईलाई कस्ताे महसुस भयाे?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

तपाईको प्रतिक्रिया

सम्बन्धित समाचार