हल्दिबारी न्यूज डेक्स l
मैथिली सेवा समिति की ओर से विराटनगर महानगर पालिका वार्ड संख्या 9 स्थित जानकी सेवा सदन में राष्ट्रीय जन गरणा 2078 के लिए भाषिक जन जागरण अभियान अंतर्गत मैथिली भाषा भाषा विद्वान ,बुद्धिजीवी ,समाजसेवी संस्था प्रमुख भाषा संस्कृति अभियानियों के साथ विचार विमर्श कार्यक्रम की आयोजना किया ।
इन कार्यक्रम के संयोजक डॉ योगेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में मैथिली सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ, एस ,एन, झा के सानिध्यता में संपन्न विचार विमर्श कार्यक्रम में जनगणना के महत्व ,भाषिक पहचान को बर्तमान अवस्था और भविष्य ,भाषिक बोलचाल के नाम पर विखंडन हेतू सक्रिय तत्व और मानसाय इत्यादि महत्वपूर्ण विषय पर वक्ताओं का विचार एवं सुझाव लिया गया।
नेपाल में नेपाली भाषा के बाद सर्वाधिक बोलने वाला राष्ट्रीय भाषा मैथिली होने और उस अनुरूप भविष्य में मैथिली को प्राथमिक स्तर की शिक्षा एवं प्रदेश तथा लोक सेवा आयोग की परीक्षा में वैकल्पिक विषय के रुप में मांग किया था।। मैथिली भाषा को बाहुल्य प्रदेश नंबर 1 , प्रदेश नंबर 2 और प्रदेश नंबर 3 में भी प्रदेश स्तर की मैथिली अकादमी को स्थापना और भाषा साहित्य संरक्षन संबर्धन हेतु प्रोत्साहन के लिए संबंधित निकाय से संपर्क और समन्वय कर अभियानियों को संचालन करने के लिए सुझाव दिया गया।
उक्त कार्यक्रम के संचालन संस्था के महासचिव विपुलेन्द्र झा ने की एवं विचार विमर्श के मुख्य विषय के ऊपर प्रकाश डालने का कार्य संस्था के सलाहकार प्रवीण नारायण चौधरी ,सजिकरण मंतव्य डॉ, योगेंद्र प्रसाद यादव एवं समिति के अध्यक्ष डॉ,एस,एन झा ने किया। -देवेन्द्र किशोर