हल्दिबारी न्यूज डेक्स-
चन्द्रगढी,१७ मार्च/उत्तरी नाका रसुवागढी से आयात हो रहा चिनियाँ सामग्री ल्हासा से रसुवागढी तक सिधा ढुवानी हो रहा है । नेपाली व्यवसायी ने मांग कि गई सामग्री पहले चरण में केरुङ में गोदाम में रखने और मोटर द्वारा रसुवागढी भेजने का व्यवस्था किया गया है । इस का परिवर्तन कर चिनियाँ ढुवानी कम्पनी ने ल्हासा से सिधा रसुवागढी लाने का काम शुभारंभ किया जाने का रसुवा भन्सार कार्यालय ने जानकारी दी है । गोदाम और ढुबानी खर्च में कमी तथा महँगाई कन्टेनर भाडा सहित कम होने के बाद बजार दर में कुछ सरलता आ गया है ।
अभी ल्हासा से सामान लेकर आने वाले कन्टेनर सिधा रसुवागढी पहुंचने का क्रम प्रारंभ होने का प्रमुख भन्सार अधिकृत रामप्रसाद रेग्मी ने जानकारी दि हैं। उन्होंने आयात हुआ सामग्री नेपाली कन्टेनर में रूपान्तरण कर भन्सार परिसर में प्रवेश होने का जानकारी भी दी। चिनियाँ ल्होसार पर्व के कारण कुछ समय स्थगन किया गया था ं। गत ५ मार्च से पुनः सञ्चालन किया ढुवानी अन्तर्गत चिनियाँ व्यापारी ने रसुवागढी पहुचाया गया सामग्री भन्सार परिसर में आ गई है।
अपने–अपने सामान के परिमाण घोषणा करने के लिए आयातकर्ता के प्रतिनिधि समय में ही उपस्थित नहीं होने के कारण भन्सार जाँचपास नही हो सका है। उन्होंने माल सामग्री लेकर आने वाले का करीब ८० मालवाहक ट्रक/कन्टेनर भन्सार परिसर में रहने का जानकारी दिया है। सामान आयात करने वाले व्यापारी ने अपने कन्टेनर में रहा सामान का नाम और परिमाण घोषणा के फारम भरने का प्रावधान रहा है । भन्सार जाँचकी ने वो सामग्री का परीक्षण कर भन्सार शुल्क निर्धारण किया जाता है ।खराब होने वाली वस्तु में लसुन लेकर आने वाले कुछ कन्टेनर का जाँचपास कर छोड दि गई है ।-देवेन्द्र किशोर ढुंगाना

याे खबर पढेर तपाईलाई कस्ताे महसुस भयाे?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

तपाईको प्रतिक्रिया

सम्बन्धित समाचार