हल्दिबारी न्यूज डेक्स-
चन्द्रगढी,२१मार्च /स्याउ मी ने कैलाली जिला के धनगढी में आफ्टर सेल्स सर्भिस सञ्चालन मे लाया है । उक्त सर्भिस सेन्टर धनगढी स्थित लक्ष्मी कम्प्लेक्स में सञ्चालन मे रहा है । स्याउ मी के अन्य सर्भिस सेन्टर पोखरा, नारायणघाट, नेपालगन्ज, इटहरी और काठमाडौँ में है । ब्राण्ड के रूप में स्याउ मी ने गुणस्तर और प्रक्रिया मे उच्च बेन्चमार्क निर्माण और कायम करने में लगनशील प्रयासों प्रदर्शन कर रही है और नेपाल में आफ्टर सेल्स् सर्भिस सञ्जाल विस्तार करने का उल्लेख किया गया है।

‘स्याउ मी ने वास्तव में सभी का नवीनतम प्रविधि के साथ पहुँच कराने में केन्द्रित है,’ स्याउ मी नेपाल के कन्ट्री जनरल म्यानेजर शौरभ कोठारी ने कहा, ‘स्याउ मी ने सर्भिस का गुणस्तर प्रमुख स्तम्भ हैं । और, सर्भिस व्दारा बिक्री के बाद सेवा औरर ग्राहकों को सेवा प्रति का प्रयास में हमारे नवीनतम उपाय को उत्तम कार्यान्वयन करने में जारी रखेगें ।’

यह नवीनतम प्रयासों ने हम लोगों को देशभर अागे बढ़ने में मद्दत करते हुए नेपाली ग्राहकों और मी फ्यान का माया और विश्वास हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा होंगी कोठारी ने बताया। धनगढी के यह नयाँ सर्भिस सेन्टर ने ग्राहकों को जीवन के ओर सहज बनाकर स्याउ मी ने सेवा के अनुभव करनें कि अवसर प्रदान किया है स्याउ मी नेपाल व्दारा उल्लेख कि गई है । यह सर्भिस सेन्टर उद्घाटन के अवसर में स्याउ मी नेपाल ने स्याउ मी का सभी उत्पादों में वारेन्टी कार्ड होने या नहीं होने बाले सभी के लिए एक साता तक निःशुल्क सर्भिसिङ्ग प्रदान करने का जानकारी दी।-देवेन्द्र किशोर ढुंगाना

याे खबर पढेर तपाईलाई कस्ताे महसुस भयाे?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

तपाईको प्रतिक्रिया

सम्बन्धित समाचार