राजदूत मे कांग्रेस ने चित्रलेखा यादब का नाम प्रस्ताब
हल्दिबारी : नेपाली कांग्रेस नेता चित्रलेखा यादव को राजदूत बनाने जा रही है.
यह बात उठने के बाद कि राजदूत की नियुक्ति समावेशी नहीं है, कांग्रेस ने नेतृ यादव, जो कांग्रेस के पूर्व कोषाध्यक्ष भी हैं, को ऑस्ट्रेलिया में राजदूत बनाने का निर्णय लिया। वह पहले भी मंत्री और उपसभापति की भूमिका निभा चुकी हैं.
सूत्रों ने बताया कि विदेश मंत्री आरजू देउबा राणा पहले ही यादव का नाम आगे बढ़ा चुके हैं. संभावना है कि मंत्रिपरिषद की बैठक में उनके नाम पर फैसला हो जायेगा.
यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो?
+1
+1
+1
+1
+1
+1