भद्रपुर । ‘चार्ली चैपलिन टू’ के नाम से मशहूर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले बॉलीवुड अभिनेता राजन कुमार आज सुनसारी जिले के हरिनगर, रामनगर भुटहा पहुंचे हैं ।
वह शनिवार को हरिनगर ग्राम पालिका के सुनसारी स्थित बालकृष्ण मावि के खेल मैदान में आयोजित होने वाले बच्चों के महोत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए विराटनगर आये हैं । कार्यक्रम का आयोजन कोशी किशोरा ग्रुप द्वारा किया जा रहा है । ग्रुप की अध्यक्ष सना प्रवीण ने शुक्रवार को विराटनगर में उनका स्वागत किया । तीन दिन पहले नेपाल आये राजन कुमार काठमांडू में कुछ कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद शुक्रवार को विराटनगर पहुंचे । कार्यक्रम के संयोजक तबरेज आलम अंसारी ने बताया कि शनिवार को चार्ली चैपलिन और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी । फोटो :देशबन्धु क्षेत्री