देवेन्द्र किशोर ढुंगाना- बि्र्तामोड 15 दिसंबर। सरकार द्वारा संवैधानिक परिषद काम कर्तव्य अधिकार और कार्यविधि संबंधी अध्यादेश को जनता समाजवादी पार्टी के नेता तथा पूर्व प्रधानमंत्री डाक्टर बाबुराम भट्टराई ने विरोध किया है ।
उनका कहना है कि यह अध्यादेश गणतंत्र का चीरहरण है ।उन्होंने तत्काल संसद अधिवेशन आव्हान करने के लिए भी मांग किया है।
मंगलवार अध्यादेश जारी होने के बाद सामाजिक संजाल में डॉक्टर भट्टराई लिखते हैं -कि यू कहे तो हमारे यहां संवैधानिक आयोग कमजोर है ,अब अध्यादेश के बल पर 3 सदस्यीय ओली परिषद अपने खलती से नाम चयन करते हैं तो परिषद कैसी रहेगी.।
याे खबर पढेर तपाईलाई कस्ताे महसुस भयाे?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

तपाईको प्रतिक्रिया

सम्बन्धित समाचार