भद्रपुर।23 दिसंबर – झापा में प्रतिनिधिसभा भंग किए जाने के विरोध में जनता समाजवादी पार्टी ज झापा जिले के विर्तामोड स्थित मुक्ति चौक में दोपहर जंगी प्रदर्शन किया गया है ।प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के द्वारा उठाए गए कदम को असंवैधानिक बताते हुए जनता समाजवादी पार्टी सड़क पर उतर इसका विरोध जता रहा है।
वहां जंगी प्रदर्शन के अवसर पर पार्टी जिला सचिव देवेंद्र किशोर ढुंगा ना ने बताया कि पार्टी का आंदोलन में जनता समाजवादी पार्टी के केंद्रीय सदस्य एवं सांसद राधा थापा ,प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण कुमार राई,औ जिला अध्यक्षव्दय दीपेन बाला राई और अनूप सिंह राजबंशी के नेतृत्व में विटामोड़ के मूरक्ति चौक पर प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी द्वारा कि गई असंवैधानिक कदम के विरुद्ध में नारेबाजी सहित जंगी प्रदर्शन किया गया है।
याे खबर पढेर तपाईलाई कस्ताे महसुस भयाे?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

तपाईको प्रतिक्रिया

सम्बन्धित समाचार