हल्दिबारी न्यूज डेक्स-
चन्द्रगढी 16 मार्च /राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी द्वारा मंगलवार 16 मार्च आयोजित बैठक को नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी एकीकृत मार्क्सवादी लेनिनवादी के नेता माधव कुमार नेपाल और झल नाथ खनाल ने अस्वीकार किया है। कहा है कि वे लोग ने सर्वदलीय बैठक में सहभागी नहीं हो पाएंगे ।अनुमान है कि नेपाल कम्यूनिष्ट पार्टी एकीकृत मार्क्सवादी लेनिनवादी में विकसित आंतरिक विवाद के कारण पूर्व प्रधानमंत्री भी रहे नेता नेपाल और खनाल ने बैठक को अस्वीकार्य किया है। लेकिन नेपाल और खनाल ने कहा है कि 17- 18 मार्च में राष्ट्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन आव्हान हुआ है ।इसी की तैयारी के समय देना है। इसीलिए बैठक में उपस्थित नहीं हो पाएंगे । स्मरणीय है राष्ट्रपति भंडारी ने मंगलवार संसद के प्रतिनिधित्व करने वाले नेपाल कम्यूनिष्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिनबादी ,नेपाली कांग्रेस, नेपाल कम्यूनिष्ट पार्टी माओवादी केंद्र ,जनता समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी ,राष्ट्रीय जनमोर्चा और नेपाल मज़दूर किसान पार्टी की विचार विमर्श के लिए बुलाया है।-देवेन्द्र आलोक

याे खबर पढेर तपाईलाई कस्ताे महसुस भयाे?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

तपाईको प्रतिक्रिया

सम्बन्धित समाचार