हल्दिबारी न्यूज डेक्स-
चन्द्रगढी चैत्र ५/नेपाल में श्रम स्वीकृति लेकर काम करने वाले में सब से अधिक चिनियाँ नागरिक रहा है। नेपाल में श्रम इजाजत स्वीकृति लेकर या श्रम इजाजत नवीकरण कर काम करनें में लगभग ७७ प्रतिशत चिनियाँ नागरिक हैं।

श्रम तथा व्यवसायजन्य सुरक्षा विभाग के अनुसार चालू आर्थिक वर्ष २०७७-७८(बिक्रम संबत) का पहला आठ महिना में ५७८ विदेशी नागरिक ने नयाँ श्रम इजाजत प्राप्त किया है ।जिस में ८५७ लोगों ने नवीकरण किया गया है । जिस के अंतर्गत लगभग ७७ प्रतिशत चिनियाँ रहने का विभाग ने जानकारी दी है।

विभाग के महानिर्देशक सनत केसी के अनुसार चीन सरकार के सहयोग में सञ्चालित परियोजनाज मे अधिकतम सङ्ख्या में चिनियाँ नागरिक कार्यरत हैं । इसी तरह टेलिकम्युनिकेसन, हवाई सेवा लगायत सेवा के क्षेत्र में इजाजत लेने बाले विदेशी श्रमिक का सङ्ख्या बडे पैमाने पर हैं । नेपाल में श्रम स्वीकृति मे काम करने वाले चिनियाँ नागरिक के बाद भारतीय रहने का विभाग ने बताया । नेपाल में काम करने वाले भारतीय नागरिक का सङ्ख्या अधिक होने के बाद भी सभी भारतीय श्रमिक ने श्रम इजाजत नही लेकर काम कर रहा है । बडे परियोजना में ही प्राविधिक के रूप में काम करने वाले ने श्रम स्वीकृति लेकर काम करते आने का महानिर्देशक केसी ने जानकारी दिया है ।

विभाग के अनुसार श्रम इजाजत लेने में नेपाल का आर्थिक तथा प्राविधिक सहायता प्रदान करते आने वाले देशो के नागरिक का सङ्ख्या ही उल्लेख है । कुछ दातृ निकाय में काम करने वाले विदेशी नागरिक ने श्रम इजाजत लेने का विभाग ने जानकारी दि हैं ।
श्रम विभाग ने आर्थिक वर्ष बिक्रम संबत २०६९-७० से विदेशी नागरिक का श्रम इजाजत देने का शुभारंभ कि गई है । आर्थिक वर्ष २०६९-७०बिक्रम संबत से चालू आर्थिक वर्ष के पहला आठ महिना तक नयाँ श्रम इजाजत और नवीकरण करने वाले का संख्या १४ हजार ६८४ रहा है ।

अस्ट्रेलिया, बङ्गलादेश, भुटान, क्यानडा, फ्रान्स, जर्मनी, इटाली, जापान, दक्षिण कोरिया, मलेसिया, मेक्सिको, पाकिस्तान, साइबेरिया, स्पेन, श्रीलङ्का, स्विडेन, स्विजरल्यान्ड, थाइल्यान्ड, बेलायत, अमेरिका लगायत ८७ देशों का नागरिक ने श्रम इजाजत लेकर नेपाल में काम करने का विभाग के तथ्याङ्क में उल्लेख किया गया है।-देवेन्द्र किशोर ढुंगाना

याे खबर पढेर तपाईलाई कस्ताे महसुस भयाे?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

तपाईको प्रतिक्रिया

सम्बन्धित समाचार