हल्दिबारी न्यूज डेक्स-
चन्द्रगढी चैत्र ६/देशभर के संगठित सदस्यों का त्रिदिवसीय बैठक व्दारा पार्टी के विधान तथा राजनीतिक दस्तावेज सहित पारित करने का प्रवक्ता विजयबाबु सिवाकोटी ने जानकारी दी गई है ।
नवगठित तर्दथ समिति के अन्य सदस्यों में विजयबाबु सिवाकोटी (दोलखा) अजिता राई (मोरङ), साधना राई (सोलुखुम्बु), संगिता बाटाजू (तनहुँ), बिशाल बिक्रम निरौला (धनुषा), सन्तोष घिमिरे (झापा), शिशिर राई (भोजपुर), सुवास बस्नेत (काठमाडौँ), छिरिङ (रामेछाप), शशिबिक्रम कार्की (भक्तपुर) रहा है ।
बैठक ने समित के लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरा कर निर्वाचन आयोग मे पहुंचकर दल दर्ता करने के लिए अख्तियारी भी प्रदान किया गया है । चारढुङ्गे, नक्साल में पार्टी के संघीय कार्यालय स्थापन कर कार्य सञ्चालन कि गई है ।
याे खबर पढेर तपाईलाई कस्ताे महसुस भयाे?
+1
+1
+1
+1
+1
+1